कुख्यात बदमाश नफीस अदालत, जकीर और लल्लु रईस के ठिकानों पर चला बुलडोजर!

mp03.in संवाददाता भोपाल
एमपी नगर संभाग के कुख्यात बदमाश नफीस अदालत उर्फ मुर्गी, जकीर, अख्तर एवं लल्लु उर्फ रईस के अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए ठिकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदाैज कर दिया। थाना अशोकागार्डन क्षेत्र के आदतन अपराधी कुख्यात निगरानी बदमाश अख्तर जो कि वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, चोरी एवं अन्य प्रकरणों में जेल में हैं, जिसपर 75 प्रकरण दर्ज हैं। जबकि अख्तर के सगे भाई लल्लु उर्फ रईस पर 84 प्रकरण दर्ज हैं। बदमाश जुआ सट्टा खिलाने का आदतन अपराधी है। बदमाश द्वारा अपराध को जीविका का साधन बनाकर अवैध रूप से अर्जित किए गए धन से मुख्य मार्ग भोपाल रायसेन रोड पर विद्युत कॉलोनी के बाहर बनाए गए व्यावसायिक दुकान जिसमें चोरी के माल को रखकर चोरी के माल को खरीदने बेचने का काम करता था। प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग पर अख्तर के 25 लाख रुपए के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। वहीं, लल्लू के पांच लाख रूपए के अवेध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात रहा। प्रशासन की कार्रवाई यहीं नहीं रूकी। थाना एमपी नगर जोन-1 क्षेत्र जहां पर बड़े-बड़े शासकीय भवन है उनके बीच कुख्यात गुंडा नफीस उर्फ अदालत की संपत्ति भी ध्वस्त की गई। नफीस पर जुआ, सट्टा खिलवाने के लगभग 25 अपराध दर्ज हैं। जिसके द्वारा अपराध को जीविका का साधन बनाकर अवैध रूप से अर्जित किए धन से पॉश इलाके में बड़े-बड़े शासकीय भवन के बीच करोड़ो रुपए की भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया गया था। प्रशासन ने एक और कार्रवाई साथ ही कुछ दूरी पर गुण्डा बदमाश जाकिर पिता साकिर जिसका जिला बदर किया जो चुका हैं के द्वारा किये गये अवैध निर्माण को नगरीय निकाय , अवैध अतिक्रमण दस्ता, राजस्व विभाग के अधिकारीयो द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से ध्वस्त किया गया। प्रशासन की कार्रवाई में बदमाश नफीस उर्फ अदालत पर अवैध शस्त्र रखने एवं एक व्यक्ति अमन पर शांति व्यवस्था भंग करने पर प्रतिवंधात्मक कार्रवाई की गई।