परिवार से अलग रह रहे ब्रोकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
mp03.in संवाददाता भोपाल
कोहेफिजा इलाके में परिवार से अलग रहे रहे एक ब्रोकर ने सोमवार को अज्ञात कारणों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं जबलपुर निवासी एक युवक की ऐशबाग में बाथरूम में फिसलने से मौत हो गई है। कमला नगर क्षेत्र में एक अधेड़ की चबूतरे पर लाश मिली है। मौत के कारणों का खुलासा नहीं होपाया है।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार जैन नगर निवासी 52 वर्षीय प्रकाश कुकरेजा पिता पुत्र मेघराज कुकरेजा परिवार से अलग रहते हैं। वे प्रापर्टी के साथ बड़ी मशीनें और अन्य वस्तुओं को बिकवानेे और खरीदवाने का कार्य करते थे। बड़ी-बड़ी डीलिंग कराते थे। ब्रोकर का कार्य करने के साथ शराब भी बहुत पीते थे। पारिवारिक विवाद के कारण पत्नी बच्चों के साथ कई साल पहले उनसे अलग हो गई हैं। पत्नी बच्चों के साथ कोलार में रहती हैं। मृतक का भाई भी भोपाल में रहता है। सोमवार को प्रकाश ने अपने मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना के बाद मृतक के भाई और बेटेे पहुंचे, लेकिन पत्नी उन्हें देखने नहीं पहुंचीं। विवेचना अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अपनी जिंदगी से तंग आ चुका है। मैं अब जीना नहीं चाहता। पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर के युवक की मौत
सुनील साहू पिता केसरी साहू (39) मझौली, सीहोरा जबलपुर का रहने वाला है। उसे लिवर की बीमारी थी। कुछ महीनों से वह भोपाल में इलाज करा रहा है, जहां वह अपनी 50 वर्षीय बहन के साथ ओल्ड सुभाष नगर में रहता था। बहन ने बताया कि उसका भाई कल रात बाथरूम गया, जहां से धड़ाम की आवाज आई। बहन बाथरूम पहुंची तो भाई मृत पड़ा था। इधर कमला नगर में 50 वर्षीय तेज सिंह पुत्र मान सिंह के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।