फेसबुक पर दोस्ती के बाद फोटो वायरल की धमकी देकर ब्लेकमेलिंग
mp03.in संवाददाता भोपाल
फेसबुक पर दोस्ती के बाद खींची फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां देकर युवती पर मिलने का दबाव बनाकर ब्लेकमेलिंग करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं, भीम नगर इलाके में कोचिंग से लौट रही स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी की गई।
पुलिस के अनुसार गोविंदपुरा थानाक्षेत्र की एक बस्ती निवासी 23 वर्षीय युवती की बीते दिनों फेसबुक पर राहुल मौर्य से दोस्ती हुई थी। जोकि एमपी नगर में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता है। राहुल जन्म से पोलियो पीड़ित होने के कारण दिव्यांग है। फेसबुक पर संपर्क के बाद दोनों के बीच वाट्सएप पर भी चैटिंग होने लगी। इसी दौरान युवक और युवती के बीच कई बार मुलाकात भी हुई। युवती तो उसे अपना दोस्त ही मानती थी लेकिन राहुल उसे प्रेम समझ बैठा। युवक ने जब नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की तो युवती ने उससे किनारा करना शुरू कर दिया। यह बात राहुल को नागवार गुजरी। उसने युवती को धमकी दी कि अगर वह मिलने नहीं आएगी तो सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर बदनाम कर देगा। पिछले कई दिनों से वह युवती को लगातार परेशान कर रहा था। कल युवती ने मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने छेडख़ानी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोचिंग से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़
अरेरा हिल्स पुलिस के अनुसार भीमनगर निवासी 15 वर्षीय किशारी दसवीं कक्षा की छात्रा है। बुधवार दोपहर वह कोचिंग से घर लौट रही थी तभी रास्ते में करण नाम के युवक ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जब वह अश्लील फब्तियां कसने लगा तो युवती ने उसका विरोध किया। छात्रा के विरोध करते ही करण ने उसके साथ छेडख़ानी शुरू कर दी। मोहल्ले के लोगों के दखल के बाद वह मौके से भाग निकला। पुलिस ने शिकायत मिलने पर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी को गिर तार कर लिया है।