भाजपा नेता के नाबालिग बेटे ने साथी के साथ मिलकर युवक पर किया जानलेवा हमला
mp03.in संवाददाता भोपाल
हबीबगंज इलाके में शनिवार देर शाम भाजपा नेता के नाबालिग बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक पर सरेराह हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने आरोपी पक्ष की शिकायत पर घायल युवक और उसके एक दोस्त पर भी मारपीट व गाली गलौच का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बलवंत सिंह उर्फ चिंटू पांच नंबर इलाके में रहता है। उसके मोहल्ले में ही भाजपा नेता सुधीर जाचक भी रहते हैं। जिनके 17 वर्षीय नाबालिग बेटे वेंदात जाचक से बलवंत का पुराना विवाद चल रहा है।बलवंत तीन बार वेंदात के खिलाफ हबीबगंज थाने में एनसीआर दर्ज करवा चुका है। शनिवार देर रात वह किसी काम से पांच नंबर मार्केट गया था। वह अपने दोस्त हन्नी के साथ खड़ा हुआ था। इसीबीच भाजपा नेता का बेटा वेदांत अपने साथी कालू के साथ बाइक परी आया और पीछे से बलवंत पर हमला बोल दिया। हमले में बलवंत के सिर में गंभीर चोट आई हैं। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां रविवार को उसकी एमआरआई कराई गई। पुलिस ने राजनीतिक दवाब के चलते दोनों पक्षों पर मारपीट का काउंटर कैस दर्ज कर लिया है।
इनका कहना
बलवंत की शिकायत पर नाबालिग समेत 2 लोगों पर मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। नाबालिग की शिकायत पर भी बलवंत समेत दो पर एफआईआर की है। दोनों ही पक्षों का कई दिनों से विवाद चल रहा है।
भुपेंद्र सिंह, सीएसपी हबीबगंज