चाय की दुकान पर खडे़ एमटैक छात्र पर बाइक सवार बदमाशों ने किया फायर

mp03.in संवाददाता भोपाल
भेल में चाय की दुकान पर खडे़ एक छात्र पर बाइक सवार बदमाशों ने गालीगलौच कर हवाई फायर कर दिया। वारदात के बाद आरोपी बदमाश फरार हो गए, पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना होटल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से अब आरोपियों की फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार रत्नागिरी निवासी अविनाश आनंद पुत्र सचिनांद झा (26) एलएनसिटी कॉलेज में एमटेक का छात्र है। रविवार रात करीब पौने दस बजे अपने दोस्तों के साथ इंद्रपुरी में होटल पर चाय पी रहा था। तभी पल्सर बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और उसके साथ गाली गलौच कर धमकाने लगे। इतना ही नहीं जाते समय आरोपियों ने पिस्टल से हवाई फायर कर दिया और फरार हो गए। गोली चलने से अफरा-तफरी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हुलिए के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी भी की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि छात्रों के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा है। उसी के चलते छात्र पर हमला किया है। फुटैज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।