कार की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत, पति समेत दो घायल

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
सूखीसेवनिया इलाके में गुरुवार रात तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति समेत दो लोग घायल हो गए। टक्कर मारने वाली कार के चालक ने ही तीनों को अस्पताल छोड़ा था, इसके बाद वह अस्पताल से गायब हो गया। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सूखीसेवनिया पुलिस ने बताया कि राजगढ़ जिले के ब्यावरा निवासी प्रेम सिंह लोधी गुरुवार शाम अपनी पत्नी शांति बाई लोधी व एक अन्य को लेकर बाइक से भोपाल के लिए निकले थे। रात करीब साढे़ 8 बजे वे सूखीसेवनिया इलाके के एक पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक कार लेकर भाग नहीं बल्कि वहीं रुक गया तथा तीनों को कार में बैठाकर हमीदिया अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल छोडऩे के बाद कार चालक वहां से गायब हो गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चैक करने के बाद शांति बाई को मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी दो लोगो को गंभीर चोटें आई हैं। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।