सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दोस्त गंभीर घायल

mp03.in संवाददाता भोपाल
तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार जेसीबी ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि उसका अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बिलखिरिया पुलिस के अनुसार दिनेश अहिरवार (30) मूलत: सागर का रहने वाला था।जोकि यहां कोकता ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे दुर्गेश नगर में रहता था और जेसीबी चलाने का काम करता था। उसके पास ही रहने वाला रिश्तेदार जितेंद्र अहिरवार (26) क्रेन चलाने का काम करता है। मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दोनों युवक मोटर सायकिल से काम से निकले थे। बाइक दिनेश चला रहा था, जबकि जितेंद्र पीछे सवार था। दोनों ट्रांसपोर्ट नगर से फोर लेन रोड पर पहुंचे, तभी कान्हासैया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दिनेश की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि टक्कर लगते ही पीछे बैठा युवक उछलकर दूर जा गिरा था, जबकि दिनेश बाइक समेत में ट्रक में घुस गया, जिससे ट्रक का पहिया उसके सिर पर से गुजर गया था। पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।