अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत !

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
सूखी सेवनिया इलाके में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम सूखी सेवनिया निवासी मनीष पुत्र ज्ञानसिंह (20) रविवार की रात करीब दस बजे वह बाइक से जा रहा था, तभी ग्राम अमोनी के पास उसे किसी वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में मनीष को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है।