तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
भोपाल-इंदौर मार्ग पर शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। टक्कर मारने वाली कार के चालक का पता लगाया जा रहा है। घटना के समय युवक घर लौट रहा था।
खजूरी सड़क पुलिस के अनुसार मछली मार्केट बैरागढ़ निवासी रोहित राठौर पुत्र दिलीप राठौर (27) नगर निगम में सफाई कर्मचारी का काम करता था। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह खजूरी सड़क इलाके में रहने वाले अपने दोस्त के मिलकर घर लौट रहा था। खजूरी सड़क स्थित ग्राम भौरी जोड़ के पास वह कच्ची सड़क से निकलकर मेन रोड पर पहुंचा, तभी तेज रफ्तार से आई कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रोहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल रोहित को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है। टक्कर मारने वाली कार का रजिस्ट्रेशन नंबर पुलिस को मिल गया है। पुलिस कार और चालक की तलाश कर रही है।