कैडबरी चाॅकलेट के रैपर में अफीम की सप्लाई, बैतूल पुलिस ने जब्त की 2 करोड़ की खैप


के दोरान एक सफेद इनोवा गाडी क्रमांक MP48BC3001 आते दिखी। जिसे सामान्य रूप से रोककर चालक इंदिरागांधी वार्ड मुलताई निवासी सुरेश पिता कचरू पवार और अंबेडकर वार्ड मुलताई निवासी मगसिंह राजपुरोहित पिता सुखदेवसिंह राजपुरोहित से पूछताछ की गई। पुलिस टीम ने इनोवा वाहन क्रमांक MP48BC3001 में चेकिंग की। जिसकी सीट पर डेरी मिल्क चांकलेट के डिब्बे थे। चाकलेट का रैपर खोलने पर उसमें अफीम थी। जिसका कुल वजन 3 किलोग्राम पाया गया। अफीम जप्त कर आरोपी मगसिंह राजपुरोहित को धारा 8/18 NDPS ACT में गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी का कृत्य धारा 8/18 NDPS ACT के तहत् दण्डनीय पाये जाने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। बाद आरोपी मगसिंह राजपुरोहित के मिष्ठान दुकान एवं गोडाउन मुलताई में तलाशी ली गई । जो गोडाउन से 2.600 किग्रा अफीम मादक पदार्थ, कैडबरी चाकलेट के खाली रैपर जप्त किया गया । इस प्र
कार मुख्य अभियुक्त आरोपी मगसिंह से कब्जे से कुल 05 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम कीमती करीबन 60 लाख रूपये करीबन की जप्त करने मे सफलता मिली है। आरोपी मगसिंह राजपुरोहित काफी शातिर व्यक्ति है जो कैडबरी चाकलेट के रैपरों के अंदर से चाकलेट निकालकर खाली रैपरों के अंदर फिर अवैध मादक पदार्थ अफीम भरकर तस्करी का कार्य काफी समय से कर रहा था। जो उक्त आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे मे पाये गये कैडबरी चाकलेट के रैपरों के अंदर से कुल 5 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त करने मे पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है । जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीबन 2 करोड़ रूपये है। आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम प्राप्त करने के स्त्रोत की जानकारी प्राप्त करने हेतु आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है ।