स्कूल में बम की अफवाह से हड़कंप, बीडीएस स्क्वाड ने की सर्चिंग

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
सेंट जोसेफ स्कूल में शुक्रवार सुबह बम की खबर से हड़कंप फैल गया। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते समेत भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन बम की सूचना अफवाह निकली। बताया जाता है कि स्कूल प्रबंधन को ई-मेल के माध्यम से बम होने की सूचना दी गई थी। अब पुलिस मामले में शिकायत मिलने पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। हबीबगंज टीआई भान सिंह प्रजापति के मुताबिक सुबह सेंट जोसेफ स्कूल प्रबंधन की ओर से खबर मिली था कि स्कूल में बम है। खबर मिलते ही बम स्क्वॉड टीम और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। जहां करीब एक घंटे तक चली सर्चिंग के बाद खबर फेंक मिली। स्कूल प्रबंधन को ई-मेल के माध्यम से खबर मिली थी। अब पुलिस आईपी एड्रेस की मद्द से ई-मेल करने वाले व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।