एनएसजी के सुझावों के आधार पर बीडीडीएस प्रशिक्षण को बनाया जाएगा मजबूत- एडीजी कटियार

mp03.in संवाददाता भोपाल
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी)के सुझावों के आधार पर बीडीडीएस प्रशिक्षण को भविष्य में अधिक प्रभावी एवं मजबूत बनाया जाएगा। यह बात प्रदेश पुलिस के एडीजी गुप्तावार्ता (इंटेलीजेंस) आदर्श कटियार ने शुक्रवार को प्रदेश में बीडीडीएस का रिजर्व पूल तैयार करने के उददेश्य से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के द्वारा पीटीआरआई सभागृह में आयोजित तृतीय 17 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर कही। मध्यप्रदेश पुलिस के 49 कर्मचारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि एडीजी आदर्श कटियार ने अपने उद्धबोधन में प्रशिक्षणार्थियों के मनोबल को बढ़ाया। प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में एडीजी योगेश चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षण की समस्त सिखाई गई बातों को गंभीरता से अमल में लाया जाये तथा पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था/सुरक्षा) संतोष कुमार सिंह ने बीडीडीएस कोर्स में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा गंभीरतापूर्वक लिये गये प्रशिक्षण की सराहना करते हुए भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तत्पर रहने को कहा । प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम के प्रारम्भ में एआईजी (प्रशिक्षण) उमेश शर्मा ने प्रशिक्षण संबंधी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की । समापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड मानेसर हरियाणा से पधारे प्रशिक्षक उपस्थित रहे । प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किये गये 12 माॅडल का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। पुलवामा पर बनाये गये माॅडल की समस्त अतिथियों द्वारा काफी सराहना की गई । प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा ली गई जिसमें समस्त प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए, उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह राजपूत प्रथम,उप निरीक्षक संतोष नाथ योगी द्वितीय तथा निरीक्षक रविशकर तिवारी तृतीय स्थान पर रहे । समस्त प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये ।