बजरंग दल ने लवजिहाद बताकर होटल में किया हंगामा
Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
सोमवार सुबह एमपी नगर जोन-2 स्थित एक होटल में एक युवक-युवती के संदिग्ध अवस्था में मिलने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद बजरंगदल के कार्यकर्ता काफी संख्या में पहुंचे और होटल के बाहर जमकर हंगामा मचाया। बजरंगदल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक-युवती को होटल से निकालकर थाने लेकर गई है। बजरंगदल कार्यकर्ता मनीष कारा और नीरज राजपूत के अनुसार उस्मान नाम का युवक भोपाल का रहने वाला है। उसने एक बालिग हिंदू लडक़ी को अपने जाल में फंसाकर उसका शोषण करने और लवजिहाद बताया। हालांकि पुलिस के अनुसार युवती बालिग है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।