प्रेमजाल में फांसकर बीए छात्रा का पांच साल तक यौनशोषण

mp03.in संवाददाता भोपाल
पिपलानी इलाके में बीए छात्रा को प्रेमजाल में फांसकर शादी का झांसा देकर युवक ने शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी से इंकार करने पर पीड़िता ने आराेपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।
पिपलानी पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय युवती बीए फायनल ईयर की छात्रा है। पांच साल पहले उसकी दोस्ती ओंकेश कुमार महोबिया से हो गई थी। ओंकेश एक फर्नीचर की दुकान में काम करता है। जनवरी 2017 में ओकेश ने बहाना बनाकर युवती को अपने घर बुलाया। यहां पर उसने युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद शादी का झांसा देते हुए उसने युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों उसने जब शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने मामे की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।