कार दिलाने का झांसा देकर ऑटो डीलर ने कारोबारी को लगाया ढाई लाख का चूना

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
हनुमानगंज इलाके में कार दिलाने का झांसा देकर ऑटो डीलर ने एक कारोबारी को ढाई लाख रुपए की चपत लगा दी। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय महेंद्र चौहान इसरानी मार्किट में दुकान का संचालन करते हैं। थाने के सामने स्थित किंग स्टॉर डीजल नाम की दुकान का संचालन करने वाला आरोपी समीर खान ऑटो डीलिंग का भी काम करता है। 2021 दिसंबर में महेंद्र ने समीर से कोई अच्छी सेवन सीटर डीजल गाड़ी दिलाने की बात कही थी। समीर ने झांसा दिया कि गाड़ी को मुंबई से कम रेट में भोपाल बुलवा लेगा। इसके लिए पार्टी को आधा पैसा पहले ट्रांसफर करना होगा। पूर्व परिचित होने के कारण फरियादी ने समीर पर भरोसा कर लिया। ऑनलाइन ढाई लाख रुपए ट्रांसफर भी कर दिए। आरोपी ने आठ-दस दिन में कार की डिलेवरी देने का झांसा दिया। गाड़ी के सिलसिले में समीर मुंबई भी गया और घूम फिर कर लौट आया। अब तक आरोपी ने ही कार दी और न ही रकम को लौटाई। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।