प्रेमी के साथ माेपेड से जा रही बहन को मैजिक से टक्कर मारकर हत्या का प्रयास

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
कोहेफिजा में सोमवार को प्रेमी के साथ मोपेड से भाग रही युवती को ताऊ के बेटे देख 13 किमी तक मैजिक से पीछा कर अयोध्या चौराहे पर टक्कर मारकर चपेट में ले लिया। जिसके बाद आरोपी ताऊ के बेटे और उसके साथी ने जमकर मारपीट की। वारदात में युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
अयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के अनुसार अहमदाबाद पैलेस रोड स्थित ईडबल्यूएस क्वार्टर निवासी 22 वर्षीय विजय हिरवे पैंटर है। पड़ोस में रहने वाली 20 वर्षीय युवती से उसका प्रेम संबंध हैं। दोनों शादी करने के इरादे से सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे घर से भाग निकले। जहां मोपेड पर जाते समय लड़की के ताऊ के बेटे अजीम मंसूरी ने देख लिया। अजीम अपने साथी रवि रंगीले के साथ मैजिक वाहन से पानी की केन सप्लाई का काम करता है। बहन को देख अजीम ने उसे आवाज दी, जिसे सुनकर विजय घबरा गया। उसने मोपेड की रफ्तार बढ़ा दी। पीछा कर रहे अजीम से बचते हुए वह कोहेफिजा से अयोध्या बायपास तक पहुंचा। आरोपी अजीम व रवि रंगीले मैजिक से 13 किमी पीछा करते हुए उनके पीछे मिनाल गेट नंबर दो तक पहुंचे गए। जहां आगे चली रहे मोपेड सवार विजय और अपनी बहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विजय और उसकी प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनके साथ अजीम और उसके दोस्त ने मारपीट की। घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।