मसाजिद कमेटी के प्रभारी सचिव के हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर !
mp03.in संवाददाता भोपाल
मसाजिद कमेटी में प्रभारी सचिव यासेर अराफात पर कार्यालय में घूसकर जानलेवा हमला करने वालों की गिरफ्तारी चौबीस घंटे बाद भी नहीं हो पाई है। पुलिस का दावा है कि जांच के बाद ही उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल दो महीने पहले शासन के आदेश पर कमेटी के पूर्व सचिव एसएम सलमान को हटा दिया गया था। बाद कोर्ट ने उनके पक्ष में आदेश दे दिया था। इसको लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन रही थी। मंगलवार को सलमान के समर्थकों ने यासेर पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर यासेर अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। तभी कुछ लोग आए और उनके चैंबर और चार्ज नहीं देने को लेकर विवाद हो गया। तभी किसी ने यासेर पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में यासेर की शिकायत पर एसएम सलमान, ओसाफ बबलू, नसीम भोपाली, शाहनबाज खान समेत अन्य पर केस दर्ज कर लिया है। शाहजहानाबाद टीआई जहीर खान ने बताया कि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दूसरे पक्ष ने भी अपनी बात पुलिस के सामने रखी है, तो और उसकी जांच भी कराई जा रही है। जांच के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।