डीबी मॉल में अटैक कर आतंकियों ने लोगों को बनाया बंधक !

- डीबी मॉल में एटीएस मध्यप्रदेश, सीटीजी एवं बी.डी.एण्ड डी.एस. टीम ने की मॉक ड्रिल
mp03.in संवाददाता भोपाल
एमपी नगर बोर्ड ऑफिस स्थित डीबी सीटी मॉल में बुधवार सुबह अचानक आतंकवादी घुस और और मॉल में मौजूद आमजनता को बंधक बना लिया। आतंकियों ने मॉल में कई जगह बम प्लांट किए हुए थे। इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षाबल भी मॉल पहुंच गए और डीबी मॉल की घेराबंदी की। घबराइए नहीं, दरअसल, अकास्मिक घटनाओं के एहतियातन गुरुवार को राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था के औचक निरीक्षक के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डीबी मॉल में काउण्टर अर्बन टेरेरिज्म की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। जिसके तहत वायरलैस सैट से सुबह पुलिस को डीबी मॉल में आतंकियों के घुसने और आम जनता को बंधक बनाने की झूठी सूचना दी गई थी। सूचना के बाद अलर्ट हुई एटीएस के साथ सीटीजी के 20, जिला बल भोपाल और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड के 10 जवान सहित करीब 40 अधिकारी/कर्मचारी डीबी मॉल पहुंचे। भारी तादाद में सुरक्षा बलों की एक्शन देखकर मॉल में मौजूद लोगाें में सनसनी फैल गई। हालांकि बाद में सभी को मॉक ड्रिल के बारे में समझ में आ गया।
मॉक ड्रिल में मुठभेड़ जैसा दृश्य बनाया गया
मॉक ड्रिल के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के अधिकारियों पर आधुनिक हथियारों से हमला किया। जवाबी कार्यवाही में एटीएस, काउण्टर टेरेरिस्ट ग्रुप (सीटीजी) और बाम्ब डिस्पोजल स्क्वाड(बीडी एंड डीएस) टीम द्वारा तत्काल मोर्चा संभालते हुए सुनियोजित तरीके से आतंकवादियों पर ताड़बतोड़ फायरिंग कर सभी आतंकियों को ढेर कर दिया तथा मॉल में लगाये गए सभी जिंदा बम को डिफ्यूज कर सभी नागरिकों को सकुशल सुरक्षित बचा लिया।