आर्मी अफसर की इकलौती बेटी ने फांसी लगाकर दी जान

mp03.in संवाददाता भोपाल
शाहजहांनाबा द स्थित आर्मी एरिए में 12 वीं की छात्रा ने शनिवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार मूलत: पल्ली तहसील देवरा, विशाखापत्तनम निवासी उमा माहेश्वरी पिता वनुमु श्रीनिवास राव (17) एसआई लाइन, मिल्ट्री स्टेशन में माता-पिता के साथ रहती थी। जोकि 12 वीं की छात्रा थी। पिता वनुमु श्रीनिवास राव आर्मी में अधिकारी है। शनिवार रात उमा अपने कमरे में अकेली थी। काफी देर तक उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो किसी तरह दरवाजा खोलकर देखा था। इस दौरान उन्हें पता चला कि उमा ने पंखे पर दुपट्टे से फांसी लगा ली। पिता तत्काल उमा को फं दे से उतारकर आर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उमा को मृत घोषित करते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामले की जांच कर रहे एएसआई संतोष चौधरी ने बताया कि उमा वनुमु श्रीनिवास राव की इकलौती बेटी थी। परिजन से प्राथमिक पूछताछ में आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने उमा का मोबाइल जब्त किया है। पुलिस जब्त मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही है।