मायके से दहेज न लाने पर नवविवाहिता के साथ गुस्साए पति ने किया अप्राकृतिक कृत्य!

mp03.in संवाददाता भोपाल
बैरसिया इलाके में मनमर्जी का दहेज न मिलने पर गुस्साए पति ने नवविवाहित पत्नी के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर दहेज प्रताडऩा और अप्राकृतिक कृत्य की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
थाना प्रभारी केएन भारद्वाज के अनुसार भोपाल निवासी 21 वर्षीय युवती की शादी फरवरी 2021 में बैरसिया निवासी युवक से हुई थी। पीड़िता का पति इलेक्ट्रिक का कार्य करता है।
शादी के तीन महीने बाद से ही दहेज के लिए पति उसे प्रताडि़त करने लगा था। कोरोना संक्रमण के कारण पति का काम ठीक से नहीं चल रहा था। इसलिए वह नवविवाहिता पर मायके से दहेज में पैसे लाने के लिए दबाव बना रहा था। जोकि पैसे खुद की इलेक्ट्रिक सामान की दुकान खोलने के बहाने मांग रहा था। पीडि़ता ने जब मायके से पैसे लाने में असमर्थता जताई तो आरोपी ने उसे प्रताडि़त करने के साथ अप्राकृतिक कृत्य करना भी शुरू कर दिया। आए दिन की प्रताडऩा से तंग आकर पीडि़ता ने मायके वालों से मदद मांगी। मायके वालों के समझाने के बाद मामला कुछ दिन शांत रहा। लेकिन आरोपी फिर से उसे प्रताडि़त करने लगा, प्रताडऩा के बाद आरोपी ने मारपीट कर उसे ससुराल से मायके भेज दिया।पीडि़ता फिलहाल मायके में रह रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।