शव छोड़कर भोपाल लौट रहे एंबुलेंस चालक की सड़क हादसे में मौत !

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
गुरुवार देर रात डेड बॉडी को छोड़कर गंजबासौदा से भोपाल लौट रहे एम्बुलेंस चालक की सूखीसेवनिया इलाके में अज्ञात वाहन से हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार शाहजहानाबाद निवासी एजाज अहमद पुत्र अजीज अहमद (32) एम्बुलेंस चलाता था। गुरुवार शाम वह एक शव को एम्बुलेंस से गंजबासौदा छोड़ने के लिए गया था। जहां से शव छोड़ने के बाद वह भोपाल लौट रहा था। तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस को सामने से टक्कर मार दी थी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सुबह होने पर पुलिस को हादसे की खबर मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एम्बुलेंस को किस वाहन ने टक्कर मारी थी, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है अब पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
बस में चालक की लाश मिली
गोविंदपुरा इलाके में स्थित आईएसबीटी पर खड़ी हुई बस में चालक की लाश मिली। वह महाराष्ट्र से बारात लेकर भोपाल आया था। मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रशांत हरमोर के रूप में हुई। पुलिस का अनुमान है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह का पता चल सकेगा।
वियाग्रा की अधिक गोलियां खाने से मौत
पिपलानी पुलिस ने बताया कि पटेल नगर निवासी बाबू मीणा पुत्र श्यामलाल मीणा (25) प्रायवेट नौकरी करता था। बीती रात परिजन उसे बदहवास हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां परिजनों ने डॉक्टरों को बताया था कि वह वियाग्रा की गोलियां बहुत अधिक मात्रा में लेता था। कुछ देर तक चले इलाज के बाद युवक ने दम तोड़ दिया। वह इतनी मात्रा में गोलियां लेता था, इसका खुलासा नहीं हो सका है।