लिफ्ट देने से इंकार करने पर बदमाश ने युवक की सड़क पर लगाई घुनाई

mp03.in संवाददाता भोपाल
टीटी नगर इलाके में लिफ्ट देने से मना करने पर गुस्साए बदमाश ने बाइक सवार की सड़क पर जमकर धुनाई कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार माता मंदिर निवासी हीरेंद्र तिवारी पुत्र देवेंद्र कुमार तिवारी (24) अमरकंटक भवन में आपरेटर है। बीती 17 मार्च की रात वह अपने घर बाइक पर सवार होकर जा रहा था। तभी रास्ते में गौरव गौड़ उनसे गाड़ी पर लिफ्ट मांगने लगा। जब उसने लिफ्ट देने से इंकार किया तो बदमाश ने उसके साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं उसके गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और फरार हो गया। बाद में पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी युवक को पकड़ लिया जाएगा।