तहसील कर्मचारी की पीटाई के बाद बाइक लूट ले गए बदमाश

mp03.in संवाददाता भोपाल
बैरसिया तहसील के एक कर्मचारी को मंगलवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह रोककर जमकर मारपीट की, वारदात के बाद आरोपी उसकी बाइक छीनकर ले गए। ईटखेड़ी पुलिस ने मारपीट कर लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
एसडीओपी केके वर्मा के अनुसार रायसेन रोड निवासी 31 वर्षीय धीरेंद्र प्रतापा सिंह पिता दौलत सिंह बैरसिया तहसील में कार्यरत हैं। वह सरकार की एक योजना में बतौर असिस्टेंट मैनेजर तहसील कार्यालय में काम करते हैं। हर रोज़ बाइक से भोपाल-बैरसिया अपडाउन करते हैं। मंगलवार शाम को ऑफिस का काम कर लौट रहे थे। ईटखेड़ी के ग्राम हिनौतिया जोड़ निपानिया में मेन रोड पर बाईक क्रमांक एमपी 04 क्यूएम 4762 पर सवार दो युवक उनके पास आए। आरोपियों ने कहा कि बहुत तेज चल रहे हो आज कल। चलती बाइक पर बदमाशों ने उन्हें धमकाना शुरु किया। फरियादी को लगा की आरोपी उनके साथ कोई घटना घटित कर सकते हैं। बचने के लिए उन्होंने बाइक को वापस घुमाया और एक गांव की तरफ दौड़ा दिया। जिससे भीड़ के बीच उन्हें मदद मिल सके। तभी आरोपियों ने करीब दो किलो मीटर तक उनका पीछा किया। बाइक को ओवरटेक कर ग्राम हिनौतिया के पास उन्हें रोका और पीटने लगे। बदमाशों ने बेल्ट और चांटे से उनके साथ मारपीट की है, बाद में जान से मारने की धमकी देकर आरोपी उनकी बाइक छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है, जल्द ही पुलिस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।