शादी के बाद मनचला युवती का पीछा कर करता था छेड़छाड़

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल।
अरेरा हिल्स इलाके में नवविवाहिता से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को देर रात गिरफ्तार भी कर लिया।
थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि 23 साल की युवती इलाके की झुग्गी बस्ती में रहती है। पड़ोस में नरेंद्र सिंगाड़ रहता था, जोकि अब बाणगंगा इलाके में रहने चला गया। जिससे युवती की पूर्व में दोस्ती थी। युवती की करीब एक साल पहले शादी हो चुकी है। बावजूद इसके आरोपी नरेंद्र उसका पीछा कर उसे परेशान करता था। शुक्रवार शाम नरेंद्र उसका पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने युवती से झूमाझटकी और मारपीट की। घटना की शिकायत पीडि़ता ने परिजन के साथ पहुंचकर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।