बेटी और उसकी सहेली को रोल नंबर दिलवाकर कालेज से लौट रहे अधेड़ की सड़क हादसे में मौत

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
मिसरोद इलाके में बेटी और उसकी सहेली को कॉलेज से रोल नंबर दिलाकर घर लौट रहे अधेड़ व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि बेटी और उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मिसरोद पुलिस के अनुसार कलाखेड़ी निवासी रामाजी कावड़कर पुत्र कृष्णा कावड़कर (35) मंगलवार दोपहर गाड़ी से अपनी बेटी और उसकी सहेली को पटेल नगर स्थित एनआरआई कॉलेज से रोल दिलाने के लिए आए थे। रोल नंबर दिलाने के बाद करीब साढे़ चार बजे तीनों दो पहिया से अपने घर लौट रहे थे। ग्यारह मील के पास उनकी गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में रामाजी ने मौके पर दम तोड़ दिया था, जबकि दोनों लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बीमारी से परेशान युवक ने फांसी लगाई
बैरागढ़ पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय अनिल बैरागढ़ में रहते थे। वह परिवार से सम्पन्न थे, और कोई काम नहीं करते थे। लंबे समय से उनके पैर में बीमारी थी, इसलिए उन्होंने शादी भी नहीं की थी। बीती रात उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बीमारी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।