सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर युवती से ज्यादती

mp03.in संवाददाता भोपाल
अशोका गार्डन में एक युवती की सोशल मीडिया पर युवक से दोस्ती फिर चैटिंग के बाद मुलाकात का दौर शुरू हो गया। युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, बाद में छोटी जाति का बताते हुए शादी करने से मना कर दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बांसखेड़ी निवासी 24 वर्षीय युवती बंगलों में झाड़ू-पोंछे का काम करती है। दो साल पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती अमीन बेग से हो गई थी। जल्द ही दोनों के बीच चैटिंग होने लगी। इसी दौरान युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया। युवती जब उससे मिलने के लिए पहुंची तो युवक उसे घुमाने के बहाने अशोका गार्डन इलाके के एक होटल में लेकर गया। यहां पर उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद शादी का झांसा देकर वह युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों युवती ने जब शादी करने की बात कही तो अमीन ने युवती को छोटी जाति का बताते हुए शादी करने से मना कर दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।