लिफ्ट मांगने के बाद बदमाश ने दो साथियों के साथ मिलकर चाकू मारकर युवक से मोबाइल व दो हजार लूटे

mp03.in संवाददाता भोपाल।
अशोका गार्डन इलाके में रविवार रात एक बदमाश ने दो युवकों से लिफ्ट मांगी, फिर अपनी साथियों के साथ मिलकर एक युवक को चाकू मारकर उससे मोबाइल व नकदी 2050 रूपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर पर्स और मोबाइल बरामद कर लिया है। जबकि उनका एक साथी फरार है।
टीआई आलोक श्रीवास्तव के अनुसार रूप नगर निवासी निखिल वर्मा पिता हीरालाल वर्मा (21) एमपी नगर स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स की शॉप पर काम करता है। रविवार की रात वह अपने दोस्त संजय के साथ बोगदापुल होकर घर जा रहा था। रास्ते में राजा पेट्रोलपंप के पास में उसे परिचित फारुख ने लिफ्ट लेने की हाथ देकर रोका। फारूख ने उन्हें बताया कि उसकी गाड़ी खराब हो गई है, उसे छोटा चंबल तक जाना है, जहां गाड़ी मैकेनिक के पास रिपेयर होने खड़ी है। निखिल और संजय ने उसे बैठाकर चंबल की तरफ रवाना हुए। इसी बीच फारूख ने अचानक सुरजीत ऑटो मोबाइल्स शो रूम के सामने गाड़ी रूकवा ली। जहां उसके साथी आमिर और सचिन पहले से मौजूद थे। फारुख को वहां उतार कर दोनों जाने लगे, इसी बीच तीनों ने उन्हे आवाज देकर फिर रोक लिया। दोनों के रूकते ही तीनों उनके पास आए और चाकू निकालकर उन्हें सड़क किनारे खड़ी एक बस के पीछे ले गए। वहां फारूख ने निखिल की नाक पर चाकू से वार कर दिया। आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की और एमआई का मोबाइल नोट-8 प्रो तथा दो हजार पचास रूपए की नकदी छीन ली। वारदात के बाद तीनाें आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बाद में निखिल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा। वहां से पुलिस को सूचना मिली, सूचना के बाद में आरोपियों की सर्चिंग शुरु की गई। जिसके बाद में फारुख और सचिन को हिरासत में ले लिया गया। जबकि आमिर फिलहाल फरार है। निखिल की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।