खाने के एक घंटे भर बाद लगा ठसका, अस्पताल ले जाने पर मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
गोविंदपुरा इलाके में रविवार रात खाना खाने के करीब एक घंटे बाद अचानक किशोरी को ठसका लगा और वह बेहोश हो गई। उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि श्वांस नली में खाना फंसने से उसकी मौत हुई होगी। उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार ई-सेक्टर बरखेड़ा निवासी शीला मोदी पुत्री रवि मोदी (15) स्कूली छात्रा थी। रविवार रात करीब 9:30 बजे परिवार के लोगों के साथ खाना खाया। खाना खाने के बाद वह टीवी देख रही थी, करीब घंटे बाद उसे ठसका लगा और वह बेहोश होकर गिर गई। घर वालों ने शोर मचाया तो पास के लोग भी आ गए। उसे तुरंत एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। आज उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आशंका है कि खाना खाने के बाद उसे ठसका लगा है तो श्वास नली में खाना फंसने से मौत हुई होगी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है।