युवती से सामुहिक ज्यादती करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Share on social media
बैरागढ़ पुलिस ने किया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार
mp03.in संवाददाता भोपाल
बैरागढ़ इलाके में युवती को छत पर बुलाकर जबरिया सामुहिक ज्यादती करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ ज्यादती व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना बैरागढ़ पुलिस ने सूचक की रिपोर्ट पर 4 अक्टूबा कर रात्त 01:17 बजे युवती की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामला दर्ज होने के बाद रात करीब ढाई बजे गुमशुदा युवती थाने पर आई। जिसने पुलिस को बताया कि उसे कुछ काम से जाना था इसलिए परिचित देवसिंह की एक्टिवा मांग कर ले गई थी, जब वह एक्टिवा वापस करने गई तो देवसिंह द्वारा उसके साथ छत पर ले जाकर जबरदस्ती की गई एवं अन्य दो दोस्तों ने भी साथ ले जाने में आरोपी का सहयोग किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर बैरागढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 580/2020 धारा 376, 323, 506, 34 ipc का पंजीबद्ध कर तत्काल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
मुख्य आरोपी अस्पताल में भर्ती
युवती के परिजनों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद देवसिंह को दबोच लिया। जिसकी जमकर धुनाई की गई। चोटिल होने पर पुलिस ने देवसिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
गिरफ्तार आरोपी
1- देवसिंह राठौर पिता फूंदी लाल उम्र 40 साल निवासी ओल्ड डेरी फॉर्म के पास बैरागढ़।
हिरासत में आरोपी
– कालू उर्फ गिरधर तनवानी उम्र 34 साल निवासी न्यू A 39 क्वाटर, हाई स्कूल के पीछे बैरागढ़।
– आकाश मालवीय पिता किशन लाल मालवीय उम्र 21 साल निवासी नंदा नगर शिव मंदिर के पास कैलाश नगर बैरागढ़