पति को छोड़ चुकी महिला को शादी का झांसा देकर ज्यादती, फिर अकेला छोड़ भाग गया आरोपी

mp03.in संवाददाता भोपाल
पति से अलग हो चुकी महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार विदिशा निवासी 26 वर्षीय महिला अपने पति से अलग हो चुकी है। सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती भोपाल निवासी गौरव से हो गई। जल्द ही दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया तो गौरव ने महिला को शादी का झांसा देकर विदिशा से भोपाल ले आया। जहां रातीबढ़ के नीलबढ़ क्षेत्र में उसे किराए के कमरे में रखा। गत 26 मार्च को महिला को लेकर इसी कमरे में रखा। जहां जल्द शादी करने का भरोसा दिलाकर एक हफ्ते तक महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिए । पीड़िता ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी उसे कमरे में ही छोड़कर भाग निकला। दो दिन तक जब वह वापस नहीं आया तो महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।