सटीक पूर्वानुमान और अच्छा जनसंचार आपदा प्रबंधन को बेहतर बनाएगा -डीजी होमगार्ड

mp03.in संवाददाता भोपाल
आपदा का सटीक पूर्वानुमान और अच्छा जनसंचार आपदा प्रबंधन को बेहतर बनाएगा । यह बात डीजी होमगार्ड अशोक दोहरे ने शुक्रवार को मुख्यालय में आपदा प्रबंधन पर आयोजित राज्य स्तरीय सेमीनार के समापन अवसर पर कही। दरअसल, होमगार्ड नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के बदलते सामाजिक परिवेश एवं आपदा चुनौतियों के संबंध में होमगार्डस एवं एसडीईआरएफ की भूमिका विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया था। सेमिनार के उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए होमगार्ड नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन महानिदेशक दोहरे ने कहा कि आपदा का सटीक पूर्वानुमार और अच्छा जनसंचार आपदा प्रबंधन को बेहतर बनाएगा।उन्होंने कहा कि यह सेमिनार प्रतिभागियों की कार्यकुशलता को बढ़ाने में सहयोगी होगा। सेमिनार में आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ मैप आईटी के एडीशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप गोयल एसडीएमए के डिप्टी डायरेक्टर दिलीपसिंह डीएमआई के डिप्टी डायरेक्टर सुधीर द्विवेदी तथा प्रिंसिपल सांइटिस्ट एन्ड एपीआरए भोपाल द्वाराप्रतिभागियों को विभिन्न विषयोंपर विस्तृत जानकारी दी गई।
सेमीनार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी पी गुप्ता, जी अखेतों सेमा, एडीशनल कमाण्डेंट जनरल डॉ विशाद तिवारी, डीआईजी एसडीआरएफ राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा प्रतिभागीप्रदेश के सभी डिवीजनल कमाण्डेंट एसडीआरएफ तथा जिला सेनानी शामिल थे ।