प्राइवेट नाैकरी करने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

mp03.in संवाददाता भोपाल
बिलखिरिया थाना इलाके में गुरूवार शाम को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या क्यों की ? फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। घटना स्थल से भी पुलिस को कोई सुसाइड नोट मिला है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई है।
बिलखिरिया टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार नवीन बस्ती कोकता निवासी जयराम अहिरवार पुत्र संतोष अहिरवार (18) प्राइवेट काम करता था। गुरुवार शाम को करीब साढ़े चार बजे उसने अपने घर में फांसी लगा ली थी। परिजनों ने फंदे से उतारकर उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर लिय गया है। आज बॉडी का पीएम कराया जाएगा। जिसके बाद में परिजनों के कथन दर्ज किए जाएंगे। टीआई का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद में मौत के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।