बाइकों की आमने-सामने की भिड़त में एक युवक की मौत

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
गुनगा इलाके में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी रमेश राय के अनुसार गुनगा निवासी सुरेश अहिरवार पुत्र नर्मदा अहिरवार (18) दो दिन पहले ग्राम खेरी जोड़ पर बाइक से आ रहा था। तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी भिडंत हो गई। दोनों बाइक सवारों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। जबकि घायल की हालत अब खतरे से बाहर होना बताई जा रही है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।