लाॅक डाउन की रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसे युवक की मौत!

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
नजीराबाद इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में आग में जलने से मौत हो गई है। जबकि गोविंदपुरा में युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
नजीराबाद थाना पुलिस के अनुसार ग्राम कोल्हूखेड़ी निवासी 24 वर्षीय सक्कूलाल रविवार रात दस बजे वह संदिग्ध परिस्थितियों में आग से गंभीर रूप से झुलस गया था। परिजन और पड़ोसियों ने उसे देर रात अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना हादसा है या आत्महत्या। सोमवार को एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची, जहां घटनास्थल की बारीकी से जांच की।
युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा
गोविंदपुरा थाने के गौतम नगर में स्थित जनता क्वार्टर निवासी दीपक साहू पुत्र राजू साहू की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह सांस की बीमारे से परेशान चल रहा था। बीमारी बढऩे पर उसका इलाज चलता था, बाद में वह इलाज लेना बंद कर दिया था। परिजनों ने पुलिस को बीमारी के कारण ही मौत होना बताया है। पुलिस ने सोमवार को उसका पोस्टमार्टम कराना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा।