रिश्तेदार ने गाेली मारकर की करणीसेना जिलाध्यक्ष की हत्या!

mp03.in संवाददाता भोपाल /रायसेन
रायसेन में करणी सेना के जिलाध्यक्ष शिवराजसिंह राजपूत की सोमवार रात उसके रिश्तेदार ने ही गोली मार दी। मंगलवार तड़के राजधानी के हमीदिया अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है, ऐसे में अबतक वारदात को लेकर किसी विवाद की जानकारी पुलिस को नहीं लगी है।
रायसेन पुलिस के अुसार बरेली कस्बा निवासी शिवराजसिंह राजपूत करणीसेना का रायसेन जिलाध्यक्ष बनाया जाता है। सोमवार को शिवराज अपने रिश्तेदार राघवेंद्र सिंह राजपूत के साथ बरेली कस्बे में अपने घर के पास बैठकर शराब पी रहा था। तभी उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, इसी दौरान राघवेंद्र ने शिवराज को गोली मार दी। गंभीर घायल हालत में शिवराज सिंह राजपूत को भोपाल के हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। एडिशनल एसपी अमृतलाल मीणा ने बताया कि शिवराज सिंह राजपूत और आरोपी राघवेंद्र आपस में रिश्तेदार व मित्र थे। दोनों आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहते थे। दोनों के खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं। घटना स्थल पर शराब की बोतलें और गिलास मिले हैं। आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
मृतक और आरोपी सूचीबद्ध गुंडे
पुलिस के अनुसार मृतक और आरोपी बरेली थाने के सूचीबद्ध गुंडों में शुमार हैं। मृतक पर करीब 9 अपराध दर्ज हैं, जबकि आरोपी के खिलाफ 13 अपराध पंजीबद्ध हैं। गत नवंबर में ही दोनाें के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए बाउंड ओवर किया था।
कोट्स
आरोपी और मृतक दोनों करीबी रिश्तेदार हैं, दोनों के अपराधिक रिकार्ड भी हैं। दोनों ने सोमवार रात साथ में बैठकर शराब पी, संभवत: इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और आरोपी ने शिवराज को गोली मार दी। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
माेनिका शुक्ला, एसपी रायसेन