मंदसौर@ नाबालिग को अगवा, ज्यादती फिर पुलिस कस्टडी से फरार 10 हजार का ईनामी चढ़ा वायडी नगर पुलिस के हत्थे

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल /मंदसौर
नाबालिग का अपहरण, ज्यादती के बाद पुलिस अभिरक्षा से फरार दस हजार के ईनामी आरोपी को मंदसौर की वायडी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मंदसौर पुलिस के अनुसार 16 अप्रैल 22 को पीड़ित ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण किया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते अपराध क्रमांक 157/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद पुलिस की टीम ने दबिश देकर गुजरात से अपह्रत बालिका काे बरामद किया। साथ ही आरोपी दिलीप पिता नान्बु भील निवासी खाटा फालिया जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का दिनांक 17-05-2022 को मेडीकल परिक्षण के दौरान सी.एच मन्दसौर में करवाया जा रहा था इस दोरान उक्त आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था । जिस पर थाना कोतवाली मन्दसौर पर अपराध क्रमांक 218/2022 धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवचना में लिया गया था। घटना की गंभिरता को देखते श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10000/-रू ईनाम की उदघोषणा की गई । फरार आरोपी के गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास करते लगातार संभावित स्थानो पर दबिश देकर गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किये गये। उनि लक्ष्मी सिसोदिया एव टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते आरोपी दिलीप पिता नान्बु भील अलीराजपुर के ग्राम कुशाल खंडाला से गिरफ्तार किया गया।
इनकी अहम भूमिका
निरी जितेन्द्र पाठक, उनि लक्ष्मी सिसोदिया, आर 57 लक्ष्मण भाटी, आर. 785 विमल व आर. 768 शौकिन तथा टीम वायडी.नगर का सराहनिय योगदान रहा ।