होटल के पास जंगल में तड़के लगी भीषण आग, तीन घंटे में किया काबू

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
खानूगांव से इंपीरियल सेवरे होटल जाने वाले रास्ते में स्थित जंगल में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग करीब तीन सौ मीटर के दायरे में फै ल गई और होटल की बाउंड्री तक आ पहुंची। पुलिस कंट्रोल की सूचना पर मौके पर पहुंची नौ दमकलों में सवार कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे की महनत के बाद सुबह साढ़े सात बजे आग पर काबू पाया। आग से किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हो सका है।
दमकलकर्मी आरिफ ने बताया कि तड़के 4:38 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कोहेफिजा के जंगलों में आग लगी है। दमकलें मौके पर पहुंची तब तक आग ने बड़े हिस्से को अपनी चपेट मेें ले लिया था। जिसके बाद में बैरागढ़, छोला, जिंसी आदि फायर स्टेशनों से कुल नौ दमकलें मौके पर पहुंची। होटल इंपीरियल सेवरे की बाउंड्री तक आग पहुंच चुकी थी। होटल के अंदर से और बाहर से दोनों ओर से पानी की बौछार की गई। तब करीब तीन घंटे की महनत के बाद सुबह साढ़े सात बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग की चपेट में आने से किसी प्रकार की जान हानि नहीं हुई है। आग की सूचना के बाद कोहेफिजा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।