खेत पर जुआ खेल रहे एक दर्जन जुआरी पकड़ाए, 58 हजार नगद मिले

mp03.in संवाददाता भोपाल
क्राइम ब्रांच पुलिस ने रविवार देर रात एयरपोर्ट रोड के पास खेत में जुआ खेल रहे बदमाशों की फड़ पर दबिश देकर करीब एक दर्जन जुआरियों को दबोच लिया।सटोरियों से ताश के पत्ते समेत 58 हजार रूपए नगदी बरामद किए गए हैं। क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांधी नगर इलाके में स्थित एयरपोर्ट रोड के पास खेत में कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी और मौके से करीब एक दर्जन जुआरियों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से करीब 58 हजार 600 रुपए नकदी और ताश पत्ते मिले। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अयूब खान, निसार खान, आमीन खान, मोइनुद्दीन, अरशद, मतीन खान, संतोष कुमार, जैद अली, इरशाद, नवेद, समीर खान और फैजल बताए। सभी आरोपी भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले हैं। पुलिस अब आरोपियों को पूर्व का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।