गलत फहमी में पडाेसी दुकानदार के खिलाफ आलू चोरी का मामला दर्ज
mp03.in संवाददाता.भोपाल
गलत फहमी के चलते एक दुकानदार की शिकायत पर पड़ोसी दुकानदार के खिलाफ आलू का बोरा चोरी करने का मामला दर्ज हो गया। दरअसल, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पड़ोसी दुकानदार और उसका कर्मचारी पीडित का आलू से भरा बोरा ले जाते हुए नजर आ रहा था। हालांकि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गलतफहमी के कारण आलू का बोरा इधर से उधर हो गया था।
पुलिस के अनुसार मिनाल रेसीडेंसी निवासी अरुण नागर की मिनाल मॉल के पास दूध डेयरी है, जहां वह इन दिनों सब्जी भी बेचते हैं। उनके पास ही देवेंद्र तिवारी की भी दुकान है। 26 जुलाई की रात करीब आठ बजे अरुण का एक बोरी आलू गायब हो गया। उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले तो देवेंद्र और एक अन्य लड़का आलू का बोरा उठाते हुए दिखाई पड़े। इसकी शिकायत अरुण ने पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। हालांकि प्रारंभिक जांच में पता चला कि आसपास दुकान होने के कारण आलू का बोरा इधर से उधर हो गया था। वहीं, सूखीसेवनिया थानांतर्गत ग्राम इमलिया में रहने वाले दिनेश मीना के ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई।
घटना गत 23 जुलाई की बताई गई है। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बैटरी चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार हनुमानगंज पुलिस ने फैजान खान की शिकायत पर गाड़ी से चेकबुक और चाबी चोरी का केस दर्ज किया है।