शादी का झांसा देकर सवा साल तक शोषण करने वाले युवक पर मामला दर्ज
mp03.in संवाददाता.भोपाल
कमला नगर इलाके में शादी करने का झांसा देकर युवती का शोषण करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। आरोपी करीब सवा साल तक उसका शोषण कर रहा। शादी से इंकार करने पर पीडिता ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कमला नगर पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय युवती न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहती है।
2019 में उसकी पहचान रामनिवास राजपूत से हुई थी। बाद में दोनों के बीच दोस्ती होते हुए मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया था। 1 फरवरी 2019 को आरोपी युवक ने युवती से शादी करने का झांसा देकर उसके साथ ज्यादती की थी। उसके बाद से वह लगातार पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था। अब उसने शादी करने से इंकार कर दिया। इस मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों ने भी युवक से बातचीत की थी, लेकिन तो शादी करने राजी नहीं हुआ।
उसकी करतूतों से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।