नगर निगम अमले से गाली गलौच कर तलवार लहराने वाले युवक पर मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता भोपाल
कमला नगर इलाके में रविवार दोपहर अतिक्रमण हटाने के लिए गए नगर निगम कर्मचारी से एक युवक का विवाद हो गया। आरोपी युवक ने गाली गलौच करते हुए तलवार लहरा दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आकाश मिश्रा नगर निगम में सहायक अतिक्रमण अधिकारी हैं। रविवार दोपहर अपने अमले के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए भदभदा रोड गए थे। जहां वह अतिक्रमण हटा रहे थे, तभी अवैध तरीके से झुग्गी बनाकर रहने वाला भाईजी उर्फ बडे़ नामक युवक आ गया और गाली गलौच करने लगे। जब आकाश मिश्रा ने गाली देने से मना किया तो वह तलवार लहराते हुए आ गया। हालांकि उसने किसी भी कर्मचारी को तलवार नहीं मारी। बाद में थाने पहुंचे निगम अमले ने पुलिस में लिखित शिकायत कर दी। आवेदन के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है।