एप्पल का महंगा मोबाइल सस्ते में दिलाने के नाम पर 47 हजार की ठगी

– जालसाजों ने पैसे लेने के बाद पहले कस्टम फिर पुलिस से पकड़े जाने का दिया झांसा
mp03.in संवाददाता भोपाल
भोपाल में आकर एक निजी कॉलेज में पढ़ाई करने वाले युवक को जनवरी में एप्पल कंपनी का महंगा फोन सस्ते में देने का झांसा देकर जालसाजों ने 47 हजार रुपए से अधिक की चपत लगा दी है। चार महीने चली जांच के बाद सायबर सेल ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। सायबर सेल के उप निरीक्षक अंतिक नायक ने बताया कि सचिन यादव पिता बलवीर यादव (18) भोपाल में रहकर एक निजी कॉलेज में पढ़ाई करता है। वह मूलत: बाहर का रहने वाला है। उसने एक सोशल मीडिया प्लेटफ ार्म पर एक पेज देखा था। उक्त पेज में महंगे और ब्रांडेड कंपनी के फोन सस्ते में देने का विज्ञापन दिया गया था। उक्त विज्ञापन के आधार पर फ रियादी ने भी एक महंगा फोन वास्तविक कीमत की आधी कीमत पर मिलने का विज्ञापन देखकर उसे बुक कर दिया। बुकिंग करने के बाद फ रियादी को खाता नंबर सहित एडवांस पैसे देने को लेकर फोन किया गया। जालसाजों ने फोन कर फरियादी से धीरे-धीरे मोबाइल की पूरी कीमत 47600 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफ र करा लिए। इसके बाद समय पर डिलीवरी नहीं दी। फ रियादी ने जब संपर्क किया तो जालसाजों ने कहा कि उसका मोबाइल कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया है, समय लगेगा। कुछ दिनों बाद फि र से मोबाइल पर संपर्क किया तो उसे बताया गया कि उसके मोबाइल फोन को कुछ तकनीकी की वजह से पुलिस ने पकड़ लिया है। पहले कस्टम फिर पुलिस के पकड़े जाने पर युवक को कुछ संदेह हुआ। इसके बाद उसने अपने सीनियर छात्रों और दोस्तों को घटना बताई। तब उसे लोगों ने बताया कि तुम्हारे साथ जालसाजों ने ठगी कर ली है। इसके बाद उसने सायबर सेल में शिकायत की थी। पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।