दुकान बेचने के नाम पर 27 लाख का चपत लगाई

mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार इलाके में एक व्यक्ति को दो लोगों ने दुकान बेचने का झांसा देकर 27 लाख रुपए की चपत लगा दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अनिल कुमार पिता सुशील चौहान (32) कोलार में रहते हैं। उन्होंने एचके होम्स बंजारी में गुलाब सिंह चंदेल और दिनेश मीणा से उनकी दुकान को सौदा किया था। इतना ही नहीं अनुबंध के तौर पर अनिल ने दो लोगों को 27 लाख रुपए की रकम का भुगवान 2 सितंबर 2013 को किया था। उसके बाद से आरोेपियों ने ना तो रजिस्ट्री कराई और ना ही रकम वापस लौटाई। इस मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया। हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है