मेट्रोमोनियल साइट पर दोस्ती कर मिलने के बहाने ज्यादती, फिर ऑनलाइन इन्वेटमेंट के नाम पर पीड़िता से 23 हजार ठगे

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
एमपी नगर टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि 24 वर्षीय पीडि़ता प्रायवेट जॉब करती है। मेट्रीमोनियल साइट पर उसकी दोस्ती जबलपुर निवासी संदीप भट्ट उर्फ सुनील से हुई थी। दोनों के वहीं नंबर एक्सचेंज हुए थे। बाद में दोनों के बीच में बातचीत होने लगी। आरोपी पीडि़ता से मिलने के लिए इसी साल 23 मार्च को भोपाल आया। एमपी नगर के एक होटल में उसने कमरा बुक किया। वहां लड़की को मिलने बुलाया और ज्यादती की। बाद में पीडि़ता को झांसा दिया कि मैं तु हारी रकम का इंवेस्टमेंट एक ऑनलाइन काम में करा देता हूं। जिससे तुम कुछ पैसे कमा लोगी। लड़की उसके झांसे में आ गई और 23 हजार रुपए दे दिए। आरोपी ने कुछ ही दिनों में 23 हजार रुपए के डेढ़ लाख लौटाने का वादा किया था। रकम मिलने के बाद से आरोपी ने लड़की का कॉल उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद में फरियादी ने शिकायत की और बीती रात पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। इस मामले में भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।