शनिवार को प्रदेश में मिले 2100 नए कोरोना पाॅजीटिव, भोपाल 460, इंदाैर 620

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
शनिवार को प्रदेश में नए कोरोना संक्रमितों की तादाद 2100 रही। भोपाल में साढे़ 4 हजार से ज्यादा सेंपलों की टेस्टिंग के बाद शाम 6 बजे आए मेडिकल बुलेटिन में शहर में 460 नए संक्रमित दर्ज किए गए। जबकि इंदौर में नए कोरोना पाॅजीटिव की तादाद 620 दर्ज की गई।