क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े 21 जुआरी, एक लाख नगद बरामद

mp03.in संवाददाता भोपाल
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बुधवार देर रात एक फार्म हाउस पर दबिश देकर जुए की फड़ से 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से एक लाख रुपए नकदी, 13 मोबाइल फोन, बाइक और कार भी बरामद की। हालांकि इस कारवाई के दौरान दो जुआरी मौके से फरार हो गए।
एएसपी क्राइम गोपाल सिंह धाकड़ के अनुसार बुधवार रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पिपलिया में स्थित मुरारी शर्मा के फार्म हाउस पर भोपाल से लोग जुआ खेलने के लिए आए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने फार्म हाउस पर दबिश दी तो भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही चारों ओर से घेर रखा था। पुलिस ने मौके से करीब 21 लोग को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि यह जुआ संजय जैन, राजा टोपी और अज्जू के सहयोग से चल रहा था। जबकि हसीब टैंकर, आसिफ और आफाक भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में जुआ खिलाने का काम करते हैं। पुलिस को आता देख अंधेरे का फायदा उठज्ञकर संजय जैन और राजा टोपी मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी थी, लेकिन वह नहीं मिले। पुलिस ने मौके से बाइक, कार, मोबाइल फोन, नकदी 1 लाख 2700 रुपए समेत कई सामान बरामद किया है।