वकील के घर बलवा करने वालों के खिलाफ 20 दिन बाद एफआईआर !
Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
ऐशबाग इलाके में वकील के घर बलवा करने वाले आरोपियों के खिलाफ करीब 20 दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। हालांकि पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार सोनिया गांधी कॉलोनी निवासी औसाफ निजामी पिता तनवीर आलम (22) वकील है, उनके पिता भी इसी पेशे में हैं। 12 नवंबर को वीडियो गेम खेलने को लेकर औसाफ और रिश्तेदार मिसवा निजामी के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान मिसवा निजामी अपने परिजन मुख्तार, आजम, सिराज, सोहेल और अन्य लोगों को लेकर पहुंच गया। जहां आरोपियों ने फरियादी के घर के बाहर जमकर गाली गलौच की। इस मामले को लेकर फरियादी ने सीएसपी जहांगीराबाद अलीम खान को लिखित आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।