निर्वाचन आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पर 150 कांगेसियों पर मामला दर्ज
Share on social media
– दिग्विजय सिंह गए थे शिकायत करने, तब कार्यकताओं ने किया हंगामा
mp03.in संवाददाता भोपाल
मंगलवार दोपहर दिग्विजय सिंह अरेरा हिल्स स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पोस्टल वोट रद्द करने की मांग लेकर शिकायत करने पहुंचे थे, तब वहां मौजूद सैकड़ों कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने जमकर आयोग के खिलाफ नारेबाजी की थी। बिना अनुमति एकत्रित होकर नारेबाजी को प्रशासन ने शासकीय आदेश का उल्लंघन मानते हुए पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान, मोनू सक्सेना सहित 150 कांगे्रस कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 188 के तहत एमपी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि दिग्विजय सिंह को आरोपी बनाया जाएगा या नहीं। पुलिस का कहना है कि दिग्विजय सिंह आयोग से समय लेकर वहां पहुंचे थे, ऐसे में प्रदर्शन की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफ देखने और जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि दिग्विजय सिंह प्रदर्शन में शामिल थे या नहीं। इसके बाद ही उनके संबंध कुछ निर्णय लिया जाएगा।