तस्करों से 15 किलो गांजा बरामद
mp03.in संवाददाता भोपाल
आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश देकर दो तस्करों को गिरफ्तार 15 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस का मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार मुखबिरी के आधार पर बैरसिया टीआई कैलाश नारायण भारद्वाज और उनकी टीम को साथ लेकर तस्करों के एक-एक कर आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान भागने का प्रयास करते दो मुख्य आरोपी घोंटू तथा मुन्ने खां को दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम देखकर भाग रहे चार अन्य को भी पुलिस ने तस्करी के संदेह में हिरासत में लिया। घोंटू और मुन्ने खां के निवास से पुलिस ने करीब 15 किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
साढे़ 10 हजार किलो के हिसाब से बिक्री
गांजे को बदमाश 10500 रूपए किलो के हिसाब से भोपाल तथा बैरसिया के आस पास के तस्करों को फुटकर रेट में बेंचने का काम करते थे। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रदेश सहित आंध्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों से ट्रेन तथा अन्य माध्यमों से गांजा यहां लाकर खपाने का काम करते थे। पुलिस आरोपियों के लोकल नेटवर्क के संबंध में जानकारी जुटा रही है। जिसके बाद में इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।