रनिंग करते वक्त बेसुध हुए 12 वीं के छात्र ने अस्पताल में दम तोड़ा!

mp03.in संवाददाता भोपाल
थ्री-ईएमई सेंटर के ग्राउंड पर रनिंग करते वक्त बेहोश होकर गिरे 12 वीं के छात्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बैरागढ़ पुलिस के अनुसार ईएमई सेंटर निवासी 17 वर्षीय अंकित सिंह 12 वीं का छात्र था। उसके पिता आर्मी में नायब सूबेदार के पद पर हैं। अंकित फिटनेस का शौकिन था, जोकि रोजाना मिलिट्री ग्राउंड में रनिंग करने जाता था। मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे वह ग्राउंड पर पहुंचा था। यहां पर उसके कुछ दोस्त भी मिल गए थे। करीब पांच बजे उसने रनिंग करना शुरू किया था। थोड़ी देर बाद रनिंग करते-करते वह अचानक ही ट्रैक पर गिर गया। गिरते ही वह बेसुध हो गया। दोस्त उसे लेकर तुरंत ही मिलिट्री अस्पताल पहुंचे। यहां पर चैक करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। मामले की जांच कर रहे एसआई मोहन शर्मा ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ सकेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि दौड़ते समय उसे हार्ट अटैक आया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस को उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। अंकित दो बहनों में इकलौता भाई था। एक बहन उससे बड़ी है जबकि दूसरी छोटी। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है। आज परिजनों के बयान भी लिए जाएंगे।